NCP X Account Suspended: शरद पवार गुट की शिकायत पर अजित पवार गुट का X एकाउंट हुआ सस्पेंड

न्यूज़ व विज्ञापन के लिए संपर्क करें सैय्यद मोहम्मद कुमैल मोबाइल नंबर 7518866187
NCP X Account Suspended: शरद पवार गुट की शिकायत पर अजित पवार गुट का X एकाउंट हुआ सस्पेंड

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अजित पवार गुट का एक्स अकाउंट (पहले ट्विटर) एक पखवाड़े के लिए निलंबित कर दिया गया है। यह निलंबन एनसीपी शरद पवार गुट की शिकायत पर हुआ है। शरद पवार गुट का एक्स हैंडल एनसीपी स्पीक्स के नाम से था। पार्टी में विभाजन के बाद अजित पवार गुट ने अपने एक्स हैंडल का नाम एनसीबी स्पीक्स1 रख लिया था।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अजित पवार गुट का एक्स अकाउंट (पहले ट्विटर) एक पखवाड़े के लिए निलंबित कर दिया गया है। यह निलंबन एनसीपी शरद पवार गुट की शिकायत पर हुआ है।

बता दें कि शरद पवार गुट का एक्स हैंडल 'एनसीपी स्पीक्स' के नाम से था। पार्टी में विभाजन के बाद अजित पवार गुट ने अपने एक्स हैंडल का नाम 'एनसीबी स्पीक्स1' रख लिया था।

अजित पवार ने दी जानकारी
बुधवार को स्वयं अजित पवार ने जानकारी दी कि शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के नेताओं ने शिकायत की थी कि उनके एक्स हैंडल से मिलते-जुलते नाम का इस्तेमाल अजित पवार गुट द्वारा किया जा रहा है।

जल्द सक्रिय हो जाएगा अकाउंटः अजित पवार

इसके बाद उनका एक्स हैंडल अकाउंट निलंबित कर दिया गया है। अजित पवार गुट का दावा है कि जल्द ही उनका एक्स हैंडल एकाउंट पुन: सक्रिय हो जाएगा।

दंगे भड़काने की फर्जी शिकायतें भेजने के आरोप में एक गिरफ्तार

इधर प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआइ) द्वारा मुंबई में दंगे भड़काने से संबंधित झूठी शिकायतें भेजने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारी के अनुसार, शहर के भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन को हाल ही में डाक से भेजी गई कई शिकायतें मिलीं।

इसमें दावा किया गया कि प्रतिबंधित संगठन के लगभग 19 से 20 सदस्य मुंबई में दंगा भड़काने की साजिश रच रहे हैं। एटीएस की इकाई ने जब जांच शुरू की तो पता चला कि सभी पत्र चेंबूर डाकघर के माध्यम से आए थे। अधिकारी ने कहा कि शिकायतें पोस्ट करने वाले एक लड़के को पकड़ लिया गया। उसने इस मामले में अफसर खान का नाम लिया। इसके बाद मुंबई क्राइम ब्रांच ने अफसर को गिरफ्तार कर लिया।

हिंसाग्रस्त महाराष्ट्र के सातारा में कड़ी निगरानी


वहीं, हिंसाग्रस्त महाराष्ट्र के सातारा जिले के पुसेसावली गांव में कड़ी निगरानी रखी जा रही है। विगत दिनों हुई सांप्रदायिक हिंसा में वहां एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इंटरनेट मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर रविवार रात उक्त गांव में दो पक्ष आपस में भिड़ गए थे।

जिला प्रशासन के अनुसार, गांव में स्थिति नियंत्रण में है। वहां अब भी पुलिस तैनात है। यह पूछे जाने पर कि इंटरनेट सेवा कब बहाल होगी, जिला कलेक्टर जितेंद्र डूडी ने कहा कि बुधवार शाम तक इसके बहाल होने की संभावना है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में अब तक 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।






Comments

Popular posts from this blog

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में लगी भीषण आग, 3 फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौजूद

एन्टी रोमियो अभियान में दो दिल फेक आशिक़ गिरफ्तार मचा हड़कम्प।