ढाई फीट के शरीफ ने डीएम (जिला अधिकारी) से लगाई शादी की गुहार,साहब घर मिल गया,अब घरवाली भी दिलवा दो
ढाई फीट के शरीफ ने डीएम (जिला अधिकारी) से लगाई शादी की गुहार,साहब घर मिल गया,अब घरवाली भी दिलवा दो
रायबरेली।उत्तर प्रदेश के शामली जिले के ढाई फ़ीट के अजीम मंसूरी की शादी के बाद अब रायबरेली जिले के ढाई फीट के मोहम्मद शरीफ का शादी के लिए अरमान जागा है।मोहम्मद शरीफ ने सरकारी घर मिलने के बाद जिला प्रशासन से घरवाली की व्यवस्था कराए जाने की गुहार लगाई है।शरीफ ने डीएम को अपना निकाह सामूहिक विवाह के दौरान कराए जाने की गुहार लगाई है।
आपको बता दें कि रायबरेली जिले की महाराजगंज तहसील के राजा मऊ के मोहम्मद शरीफ का शारीरिक विकास नहीं हो पाया। 40 साल की उम्र होने के बाद भी शरीफ की लम्बाई ढाई फीट है। परिवार वालों ने कोई काम न करने से घर से निकाल दिया था।इसके बाद शरीफ ने प्रशासन से आवास के लिए गुहार लगाई थी।जिला प्रशासन ने शरीफ को प्रधानमंत्री आवास के तहत घर तो दिया,लेकिन घर में अकेलापन शरीफ को काटने लगा। शरीफ ने अकेलेपन को दूर करने के लिए जिला प्रशासन पर विश्वास जताते हुए डीएम माला श्रीवास्तव के पास पहुंचे।
*आर्थिक मदद के साथ घरवाली की मांग*
मोहम्मद शरीफ ने जिला प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा है कि वह शारीरिक रूप से अविकसित होने के चलते काम काज करने में अक्षम हैं।किसी तरह रिश्तेदार या जानने वाले उनके पेट भरने का इंतज़ाम करते हैं।शरीफ ने अब ज़िला प्रशासन से रोटी के साथ ही रोटी पकाने वाली दिलाए जाने की गुहार लगाई है।शरीफ ने ज़िलाधिकारी से गुहार लगाई है कि विभिन्न सरकारी योजनाओं में से उनके लिए उपयुक्त योजना से उनकी आर्थिक मदद के साथ ही निकाह कराया जाए।
*डीएम ने एडीएम को सौंपा प्रार्थना पात्र*
डीएम ने शरीफ के प्रार्थनापत्र को एडीएम प्रशासन के हवाले करते हुए उस पर कार्रवाई का निर्देश दिया है।शरीफ का कहना है कि उनके पास सरकार का दिया प्रधानमंत्री आवास है, जिसमें वह अकेले रहता है। घर के अकेलापन के चलते समय नहीं कटता और घर में खाना बनाने की व्यवस्था नहीं है। इसलिए डीएम से शादी करवाने की मांग की है।
डीएम ऑफिस में अपनी शादी की अनोखी मांग लेकर पहुंचे मो शरीफ के प्रार्थना पत्र लेने वाले अधिकारी राजेंद्र शुक्ला ने बताया कि शादी करवाने का प्रार्थना पत्र दिया है, उसे दिखवाया जा रहा है।
Comments
Post a Comment