यू0पी0 एस0टी0एफ0 मुख्यालय युनिट लखनऊ व थाना सरायख्वाजा की संयुक्त टीम द्वारा वन नेशन वन राशन कार्ड का कूटरचित टेंडर आर्डर जारी कर लाखो की ठगी करने वाले संगठित गिरोह के मास्टरमाइन्ड सहित 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।

न्यूज व विज्ञापन के लिए संपर्क करें सैय्यद मोहम्मद कुमैल मोबाइल नंबर 7518866187प्रेस नोट 

दिनांक-14.10.2023
 थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर।

यू0पी0 एस0टी0एफ0 मुख्यालय युनिट लखनऊ व थाना सरायख्वाजा की संयुक्त टीम द्वारा वन नेशन वन राशन कार्ड का कूटरचित टेंडर आर्डर जारी कर लाखो की ठगी करने वाले संगठित गिरोह के मास्टरमाइन्ड सहित 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।
   
IPS Ajay Pal Sharma, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के कुशल निर्देशन व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल मार्गदर्शन में शासन द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियो पर रोक लगाने व वाछिंत गिरफ्तारी अभियान के क्रम में तथा प्र0नि0 श्री सतीश कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 234/23 धारा 406/420/419/467/468/471/120 बी भादवि में वाछिंत अभियुक्त 1.संतोष कुमार सेमवाल पुत्र रमेश चन्द्र निवासी मकान नं0 सी -19 श्री चन्द्र पार्क मटियाला थाना बिन्दापुर द्वारिका नई दिल्ली व मूल निवासी देवराडी मल्ली पोस्ट पोखरा थाना सतपुली पौडी गढवाल उत्तराखण्ड 2.अभियुक्ता माया तिवारी पत्नी श्री बृजेश तिवारी निवासी मकान नं0 एमआईजी 8/256 आवास विकाश कालोनी योजना झूंसी थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज 3.अभियुक्त अभिषेक तिवारी उ

Comments

Popular posts from this blog

SC: शिवसेना का नाम-चिह्न शिंदे गुट को दिए जाने के खिलाफ उद्धव गुट की याचिका स्वीकार, कल होगी सुनवाई

Mumbai: छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट को आया धमकी भरा कॉल, पुलिस ने शुरू की जांच

आसरा फाउंडेशन ने अतुल मिश्र को बनाया राष्ट्रीय संयोजक