थाना शाहगंज पुलिस/साइबर हेल्प डेस्क द्वारा आवेदक के एकाउन्ट में 70,000/- रुपये वापस काराया गया।
प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक-17.07.2023
सराहनीय कार्य-थाना शाहगंज, जनपद जौनपुर।
थाना शाहगंज पुलिस/साइबर हेल्प डेस्क द्वारा आवेदक के एकाउन्ट में 70,000/- रुपये वापस काराया गया।
डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी शाहगंज के कुशल पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक श्री आदेश कुमार त्यागी थाना शाहगंज जौनपुर के कुशल मार्गदर्शन में आवेदक अनील यादव शिहोर भावनगर गुजरात का आनलाइन दिनांक-08.12.2022 को 70,000/- रुपये कट गये थे जिसकी सूचना थाना शाहगंज पर प्राप्त हुई जिसके बाद थाना शाहगंज में साइबर हेल्प डेस्क पर सी.सी.टी.एन.एस. प्रभारी कम्प्यूटर आपरेटर नीरज शर्मा ग्रेड ए द्वारा तत्परता से छानबीन करते हुये गुजरात पुलिस से सम्पर्क कर एंव उनकी मदद से आवेदक अनिल यादव के एकाउन्ट में 70,000/- रुपये वापस काराया गया। जिससे गुजरात पुलिस व आवेदक द्वारा शाहगंज पुलिस का आभार व्यक्त किया जा रहा है। साइबर हेल्प डेस्क नीरज कुमार शर्मा कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड ए द्वारा बताया कि अगर किसी भी व्यक्ति
Comments
Post a Comment