विलियम क्रे को 1801 में कलकत्ता के फोर्ट विलियम कॉलेज में बंगाली भाषा का प्रोफेसर नियुक्त किया गया।रणजीत सिंह ने 1801 में खुद को पंजाब का महाराजा घोषित किया।


12 अप्रैल की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ :----

विलियम क्रे को 1801 में कलकत्ता के फोर्ट विलियम कॉलेज में बंगाली भाषा का प्रोफेसर नियुक्त किया गया।
रणजीत सिंह ने 1801 में खुद को पंजाब का महाराजा घोषित किया।

अमेरिका में 1861 में गृह युद्ध शुरू हो गया था।
ब्रिटिश कैबिनेट ने 1927 में 21 वर्ष की महिलाओं को मतदान करने का अधिकार देने का समर्थन किया।
जर्मन विमान ब्रेमेन ने 1928 में अटलांटिक महासागर के पूर्व से पश्चिम की ओर पहली सफल उड़ान भरी।
अमेरिकी राष्ट्रपति फ्रैंकलिन डी रूजवेल्ट की 1945 में कार्यालय में मृत्यु।
सीरिया पर 1946 में फ्रांस का कब्जा समाप्त हुआ।
डॉ.जोेंस साक द्वारा विकसित पोलियो वैक्सीन को 1955 में सुरक्षित और प्रभावी घोषित किया गया।
सोवियत संघ ने 1961 में पहले इंसान यूरी गैगरीन को अंतरिक्ष में भेजा।
सुडान ने 1973 में अपना संविधान बनाया।
भारतीय रेलवे के 125 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 1978 में देश की पहली डबल डेकर ट्रेन सिंहगढ़ एक्सप्रेस बाम्बे के विक्टोरिया टर्मिनल से पुणे तक चलायी गयी।
जिम्बाब्वे ने 2009 में अपनी आधिकारिक मुद्रा ‘जिम्बाब्वे डॉलर’ का त्याग किया।
मशहूर गीतकार गुलज़ार को 2014 में वर्ष 2013 के लिए दादासाहब फालके पुरस्कार दिया गया।
12 अप्रैल को जन्मे व्यक्ति:----
मोहनजोदड़ो की खोज करने वाले प्रसिद्ध इतिहासकार राखलदास बनर्जी का 1885 में जन्म हुआ
 फ़िल्म निर्देशक, निर्माता, पटकथा लेखक और हिंदी फ़िल्मों के गीतकार केदार शर्मा का 1910 में जन्म हुअा।
भारत के महान क्रिकेट खिलाड़ियों में से एक वीनू मांकड़ का 1917 में जन्म।
प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ एवं 16वीं लोकसभा की अध्यक्ष सुमित्रा महाजन का 1943 में जन्म।
प्रसिद्ध मार्क्सवादी नाटककार, कलाकार, निर्देशक एवं गीतकार सफ़दर हाशमी का 1954 में जन्म।
हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध गीतकार गुलशन बावरा का 1937 में जन्म।
12 अप्रैल को हुए निधन:----
1236 में दिल्ली के शासक इल्तुतमिश का निधन।
1978 में एक सुप्रसिद्ध शायर ताज भोपाली का निधन।
2006 में महान कन्नड़ फिल्म अभिनेता राजकुमार का निधन
---------------------------------------------

Comments

Popular posts from this blog

SC: शिवसेना का नाम-चिह्न शिंदे गुट को दिए जाने के खिलाफ उद्धव गुट की याचिका स्वीकार, कल होगी सुनवाई

Mumbai: छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट को आया धमकी भरा कॉल, पुलिस ने शुरू की जांच

आसरा फाउंडेशन ने अतुल मिश्र को बनाया राष्ट्रीय संयोजक