आल यूपी गैर तरही नातिया इनामी मुकाबला में अंजुमन इस्लामिया आई दोएम



न्यूज व विज्ञापन के लिए संपर्क करें सैय्यद मोहम्मद कुमैल मोबाइल नंबर 7518866187आल यूपी गैर तरही नातिया इनामी मुकाबला में अंजुमन इस्लामिया आई दोएम

अंजुमन इस्लामिया को अजमेर शरीफ टूर का मिला पैकेज
जौनपुर मछलीशहर नगर के कोतवाली मोहल्ला की अंजुमन इस्लामिया ने ऑल यूपी गैर तरही नातिया इनामी मुकाबला वाराणसी में सेकंड पोजीशन हासिल कर के जनपद का मान बढ़ाया । बताते चलें कि अंजुमन फलाहे दीन नई सड़क वाराणसी द्वारा ऑल यूपी तरही नातिया मुकाबला का आयोजन किया गया था । जिसमें कुल तकरीबन 22 अंजुमनीन ने शिरकत किया और नाते नबी पढ़कर महफिल में चार चांद लगाया । इसी क्रम में मछलीशहर की अंजुमन इस्लामिया ने शायर अकरम जौनपुरी के कलाम को पढ़कर दोएम पोजीशन हासिल कर जनपद का मान बढ़ाया और इनाम में अज़मेर शरीफ टूर का पैकेज भी हासिल किया। अंजुमन इस्लामिया के मछलीशहर पहुंचते ही मछलीशहर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के भावी प्रत्याशी इजहार खान, इफ्तेखार खान आदि लोगों ने अंजुमन टीम को माला पहना कर मिठाई खिला कर सम्मानित किया और उनकी हौसला अफजाई की। इस मौके पर सरपरस्त इश्तियाक खान,सदर अब्दुल वहाब खान, मुख्तार हुसैन उर्फ पप्पू,शादाब अहमद,शाहनवाज खान, नौशाद कुरैशी,अदनान खान, शाहबाज खान, कमाल खान, हाफ़िज़ अर्शिल , अरबाज़ खान,अतीक खान आर्यन खान, ,महताब खान ,एहतेशाम खान आदि लोग उपस्थित रहे।।।रिपोर्ट एहतेशाम खान

Comments

Popular posts from this blog

SC: शिवसेना का नाम-चिह्न शिंदे गुट को दिए जाने के खिलाफ उद्धव गुट की याचिका स्वीकार, कल होगी सुनवाई

Mumbai: छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट को आया धमकी भरा कॉल, पुलिस ने शुरू की जांच

आसरा फाउंडेशन ने अतुल मिश्र को बनाया राष्ट्रीय संयोजक