सऊदी हुकूमत के खिलाफ लखनऊ में होगा हिंदुस्तान का सबसे बड़ा एहतिजाज (प्रोटेस्ट)❗
न्यूज़ व विज्ञापन के लिए संपर्क करें सैय्यद मोहम्मद कुमैल मोबाइल नंबर 7518866187सऊदी हुकूमत के खिलाफ लखनऊ में होगा हिंदुस्तान का सबसे बड़ा एहतिजाज (प्रोटेस्ट)❗
सऊदी अरब में रसूले इस्लाम की इकलौती बेटी व आइम्मा ए बक़ी के मज़ारात को मुनहदिम हुए 100 बरस मुकम्मल हो गए हैं मगर अब भी ज़ालिम आले सऊद रौज़ो की तामीर तो दूर बल्कि मोमिनीन के वहां तक जाने पर भी पाबंदी लगाए हुए हैं ज़ालिम आले सऊद के इसी ज़ुल्म के ख़िलाफ़ ऑल इंडिया शिया पर्सनल ला बोर्ड की जानिब से 5, मार्च 2023 बरोज़ इतवार बवक़्त 12:30 बजे दिन लखनऊ के तारीख़ी हुसैनीया आसिफ़उद्दौला (बड़ा इमामबाड़ा) में एक अज़ीमुश्शान इज्तेमा मुनक़्क़िद किया गया है जिसमें पूरे मुल्क से हज़राते उलेमा ए कराम, ख़ोतबा, ज़ाकिरीन, क़ौमी इदारों, अंजुमन ए हाय मातमी, व मोमिनीन कसीर तादाद में तशरीफ़ लाकर इस ज़ुल्म के ख़िलाफ़ सदाए एहतिजाज बुलंद करेंगे।
आप हज़रात से गुज़ारिश है कि इस अज़ीमुश्शान इज्तेमा में शिरकत करके अपने ज़माने के इमाम की ख़िदमत में उनकी जद्दा और आइम्मा ए बक़ी (अ.स) का पुरसा पेश करें और ज़ालिम आले सऊद के ख़िलाफ़ सदाए एहतिजाज बुलंद करें।
Comments
Post a Comment