हिंदू विरोधी होता औरंगजेब तो तोड़ देता विष्णु मंदिर', अजित पवार के बयान के बचाव में उतरे जितेंद्र आव्हाड
न्यूज़ व विज्ञापन के लिए संपर्क करें सैय्यद मोहम्मद कुमैल मोबाइल नंबर 7518866187हिंदू विरोधी होता औरंगजेब तो तोड़ देता विष्णु मंदिर', अजित पवार के बयान के बचाव में उतरे जितेंद्र आव्हाड
रिपोर्ट : सैय्यद मोहम्मद कुमैल
ठाणे, छत्रपति संभाजी महाराज पर टिप्पणी करने को लेकर एनसीपी नेता अजित पवार की चौतरफा आलोचना हो रही है। इस बीच अजित पवार के बचाव में एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड उतर आए हैं। जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि अगर औरंगजेब क्रूर या हिंदू विरोधी होता तो वह उस मंदिर को भी तोड़ देता।
अजित पवार के बचाव में उतरे जितेंद्र आव्हाड
दरअसल, जितेंद्र आव्हाड का ये बयान ऐसे वक्त में आया है। जब एनसीपी नेता अजित पवार का उनके बयान को लेकर महाराष्ट्र में विरोध हो रहा है। जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि छत्रपति संभाजी महाराज को बहादुरगढ़ लाया गया, जहां उनकी आंखें निकाल दी गईं। बहादुरगढ़ किले के करीब एक विष्णु मंदिर था। अगर औरंगजेब क्रूर या हिंदू विरोधी होता तो वह उस मंदिर को भी तोड़ देता।
वहीं, अजित पवार के बयान पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पलटवार किया है। सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि एनसीपी, छत्रपति संभाजी महाराज का अपमान कर रही है और औरंगजेब की तारीफ कर रही है। औरंगजेब ने महाराष्ट्र में कई मंदिरों को तोड़ा और महिलाओं पर अत्याचार किया।
छत्रपति संभाजी महाराज पर की थी टिप्पणी
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा में एनसीपी नेता अजित पवार ने कथित तौर पर कहा था कि छत्रपति संभाजी महाराज धर्मवीर नहीं थे। इससे नाराज भाजपा ने दावा किया कि अजित पवार की टिप्पणी संभाजी महाराज का अपमान है।
अजित पवार का महाराष्ट्र में बढ़ा विरोध
इससे एक दिन पहले अजित पवार के खिलाफ कोल्हापुर शाही परिवार के सदस्य संभाजी छत्रपति ने छत्रपति संभाजी महाराज पर टिप्पणी करने पर उनकी आलोचना की। उन्होंने अजित पवार को सलाह दी कि वह बिना अध्ययन किए किसी ऐतिहासिक घटना पर प्रतिक्रिया नहीं दें।
Comments
Post a Comment