Zika Virus: महाराष्ट्र में जीका वायरस का दूसरा मामला आया सामने, पिछले दो साल में मिले तीन संक्रमित
न्यूज़ व विज्ञापन के लिए संपर्क करें सैय्यद मोहम्मद कुमैल मोबाइल नंबर 7518866187Zika Virus: महाराष्ट्र में जीका वायरस का दूसरा मामला आया सामने, पिछले दो साल में मिले तीन संक्रमित
संक्रमित 6 नवंबर को आया था पुणे
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, वरिष्ठ नागरिक नासिक का रहने वाला है और वह 6 नवंबर को पुणे आया था। इससे पहले उसकी सूरत जाने की बात सामने आई है। जानकारी के अनुसार, 16 नवंबर को उन्हें बुखार, खांसी और जोड़ों में दर्द हुआ। इसके बाद, उन्होंने निजी लैब में जांच कराई और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
रिपोर्ट के बाद एहतियाती कदम
बाद में उनका सैंपल नेशनल इंस्टीट्यूट आफ वायरोलाजी पुणे भेजा गया और 30 नवंबर को उनकी रिपोर्ट जीका पाजिटिव आई। राज्य निगरानी अधिकारी डा. प्रदीप आवटे ने कहा, 'हमने क्षेत्र में सभी एहतियाती उपाय करना शुरू कर दिया है। हमें इस तरह का कोई अन्य संदिग्ध मामला नहीं मिला। हमें एडीज एजिप्टी मच्छरों के प्रजनन का भी पता नहीं चला।
उन्होंने कहा कि आसपास फागिंग कराई जा रही है। राज्य में अब तक जीका वायरस का यह तीसरा मामला सामने आया है। बता दें कि पहला मामला पिछले साल पुणे के ग्रामीण इलाके से सामने आया था और इस साल दूसरा मामला पालघर से सामने आया था। और अब तीसरा सामने आया है।
Comments
Post a Comment