आरबीआई का बडा ऐलान , एक दिसंबर को होगा Digital Rupee लॉन्च

आरबीआई का बडा ऐलान  , एक दिसंबर को होगा Digital Rupee लॉन्च


नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने मंगलवार को बड़ा ऐलान किया है. आरबीआई ने कहा है कि वह एक दिसंबर को खुदरा डिजिटल रुपये लॉन्च करेगी. बता दें E-R एक डिजिटल टोकन के रूप में होगा.

जानकारी के मुताबिक डिजिटल मुद्रा कानूनी निविदाओं का प्रतिनिधित्व करेगी. आरबीआई ने बताया कि डिजिटल रुपया उसी मूल्यवर्ग में जारी किया जाएगा जिसमें वर्तमान में कागजी मुद्रा और सिक्के जारी किए जाते हैं. आरबीआई खुदरा स्तर पर डिजिटल रुपये का पायलट प्रोजेक्ट लेकर आया है.

एक दिसंबर से रिटेल सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी के लिए पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च होगा. फिलहाल यह पायलट प्रोजेक्ट ग्राहकों और व्यापारियों के साथ क्लोजर यूजर ग्रुप को कवर करेगा. यह पायलट प्रोजेक्ट कुछ चुनिंदा जगहों पर ही होगा.

डिजिटल वॉलेट के जरिए होगा लेनदेन

यह डिजिटल रुपया इस समय जारी पेपर करेंसी और सिक्कों की तरह ही जारी होगा. यह डिजिटल करेंसी बैंकों के माध्यम से डिस्ट्रिब्यूट होगी. ग्राहक डिजिटल रुपयों का लेनदेन डिजिटल वॉलेट के जरिए कर सकेंगे. यह डिजिटल वॉलेट बैंकों द्वारा ऑफर होगा और इसे मोबाइल फोन और दूसरे डिवाइस में रखा जा सकेगा. लेनदेन पर्सन टू पर्सन और पर्सन टू मर्चेंट दोनों तरह से हो सकेंगे. व्यापारियों के यहां लगे क्यूआर कोड के माध्यम से भुगतान किया जा सकेगा.a

Comments

Popular posts from this blog

SC: शिवसेना का नाम-चिह्न शिंदे गुट को दिए जाने के खिलाफ उद्धव गुट की याचिका स्वीकार, कल होगी सुनवाई

Mumbai: छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट को आया धमकी भरा कॉल, पुलिस ने शुरू की जांच

आसरा फाउंडेशन ने अतुल मिश्र को बनाया राष्ट्रीय संयोजक