Delhi Traffic Police: अब दिल्ली में ट्रैफिक नियमों को तोड़ना पड़ेगा भारी, ट्रैफिक पुलिस ने की खास तैयारी

न्यूज़ व विज्ञापन के लिए संपर्क करें सैय्यद मोहम्मद कुमैल मोबाइल नंबर 7518866187Delhi Traffic Police: अब दिल्ली में ट्रैफिक नियमों को तोड़ना पड़ेगा भारी, ट्रैफिक पुलिस ने की खास तैयारी

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से अब दिल्ली में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना भारी पड़ेगा। पुलिस की ओर से इसके लिए जनता को खास तरह की सुविधा दी गई है। पुलिस की ओर से किस तरह की सुविधा को जनता के लिए शुरू किया गया है और इससे कैसे नियमों को तोड़ने पर कार्रवाई की जाएगी, आइए जानते हैं।

दिल्ली के लोगों के लिए ट्रैफिक पुलिस की ओर से एक एप के जरिए लोग दूसरे लोगों द्वारा यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस को जानकारी दे पाएंगे। जानकारी मिलने के बाद पुलिस की ओर से नियम तोड़ने वाले वाहन और उसके मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सोशल मीडिया पर पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अगर आप कहीं पर भी किसी को भी यातायात के नियमों का उल्लंघन करते हुए पाते हैं तो आपको अपने मोबाइल से फोटो या वीडियो बनाना है। जिसमें इस बात की पुष्टि हो कि दूसरा वाहन नियमों का उल्लंघन कर रहा है। ऐसी फोटो या वीडियो में वाहन का नंबर सही और साफ दिखाई दे रहा हो। जिसके बाद आप ऐसी फोटो या वीडियो को एप के जरिए भेज सकते हैं।
सोशल मीडिया पर ट्रैफिक पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक ऐसी फोटो या वीडियो के साथ ही एप की ओर से कुछ साधारण जानकारी मांगी जाएगी। जिसमें उल्लंघन करने की जगह, समय और तारीख शामिल है। वहीं जीपीएस के जरिए जानकारी साझा करने पर ये जानकारियां खुद ही फोटो या वीडियो पर आ जाएंगी।
ट्रैफिक पुलिस की ओर से बताया गया है कि दिल्ली में 14 तरह से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों की जानकारी इस एप के जरिए दी जा सकती है। इनमें विपरीत दिशा में कार चलाना, येलो लाइन के उल्लंघन पर, फुटपाथ पर पार्किंग करने पर, दो पहिया पर ट्रिपलिंग करने पर, डिफेक्टिव नंबर प्लेट होने पर, बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने पर, बिना हैलमेट वाहन चलाने पर, स्टॉप लाइन के उल्लंघन पर, रेड लाइट जंप करने पर, खतरनाक और जिग-जैग ड्राइविंग करने पर, वाहन चलाने के दौरान फोन का उपयोग करने पर, टैक्सी के ना जाने पर, टैक्सी के ज्यादा चार्ज करने पर और टैक्सी ड्राइवर के खराब बर्ताव की जानकारी इस एप पर दी जा सकती है।

Comments

Popular posts from this blog

SC: शिवसेना का नाम-चिह्न शिंदे गुट को दिए जाने के खिलाफ उद्धव गुट की याचिका स्वीकार, कल होगी सुनवाई

Mumbai: छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट को आया धमकी भरा कॉल, पुलिस ने शुरू की जांच

आसरा फाउंडेशन ने अतुल मिश्र को बनाया राष्ट्रीय संयोजक