यूरोप में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए रूस, प्रशिया, ऑस्ट्रिया और इंग्लैंड ने 1815 में गठबंधन किया।

न्यूज़ व विज्ञापन के लिए संपर्क करें सैय्यद मोहम्मद कुमैल मोबाइल नंबर 7518866187आज का इतिहास

20 नवंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ:----

यूरोप में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए रूस, प्रशिया, ऑस्ट्रिया और इंग्लैंड ने 1815 में गठबंधन किया।
रूस के निकोलायेव और सेवेस्तोपोल क्षेत्र से 1829 में यहूदियों को निकाला गया।
अमेरिका के वांशिगटन में 1866 में हावर्ड विश्वविद्यालय की स्थापना।
यूक्रेन 1917 में गणराज्य घोषित हुआ।
कलकत्ता (अब कोलकाता) में बोस अनुसंधान संस्थान की 1917 में स्थापना।
ब्रिटिश सेना ने 1942 में लीबिया की राजधानी बेनगाजी पर दोबारा कब्जा किया।
जर्मनी में 1945 में बीस से अधिक नात्सी अफ़सरों पर युद्धापराधों को लेकर मुकदमा शुरु।
जापान का 1945 में अमेरिका के समक्ष पूर्ण आत्मसमर्पण एवं द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति।
इजरायल में 1949 में यहूदियों की संख्या दस लाख हुई।
पॉली उमरीगर ने 1955 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में भारत की ओर से पहला दोहरा शतक लगाया।
39 वर्षों तक स्पेन पर शासन करने वाले तानाशाह जनरल फ्रैंसिस्‍को फ्रैंको की 1975 में मौत हो गई थी.
अफ्रीकी देश बुरुंडी में 1981 में संविधान अंगीकार किया गया।
भास्कर उपग्रह को 1981 में छोड़ा गया था।
पी वी सिंधु ने 2016 में चाइना ओपन सुपर सीरीज के फाइनल में चीन की सुन यू को तीन गेम तक चले मुकाबले में हराकर पहला सुपर सीरीज ख़िताब अपने नाम किया।
*20 नवंबर को जन्मे व्यक्ति:---*
एक भारतीय महिला फ्रीस्टाइल पहलवान बबीता फोगाट का जन्म 1989 में हुआ।
*20 नवंबर को हुए निधन:---*
रूस के प्रसिद्ध लेखक लियोन टॉलेस्ट्वाय (leo Tolstoy) का निधन 1910 में हुआ।
स्पेन के तानाशाह जनरल फ़्रैंको का निधन 1971 में हुआ।
प्रसिद्ध शायर फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ का निधन 1984 में हुआ।
बहुमुखी प्रतिभाशाली, अनेक विषयों के विद्वान, विचारक और कवि श्याम बहादुर वर्मा का निधन 2009 में हुआ।
भारत की प्रसिद्ध कवियित्री निर्मला ठाकुर का निधन 2014 में हुआ।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व ऑल इंडिया फ़ुटबॉल फ़ेडरेशन के अध्यक्ष प्रियरंजन दासमुंशी का निधन 2017 में हुआ।

-----------------------------------------

Comments

Popular posts from this blog

SC: शिवसेना का नाम-चिह्न शिंदे गुट को दिए जाने के खिलाफ उद्धव गुट की याचिका स्वीकार, कल होगी सुनवाई

Mumbai: छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट को आया धमकी भरा कॉल, पुलिस ने शुरू की जांच

आसरा फाउंडेशन ने अतुल मिश्र को बनाया राष्ट्रीय संयोजक