सोनम किन्नर का बयान यूपी के मुख्य विपक्षी दल के लोगों को पैसा देकर करवा रहे हैं हमारा विरोध
लखनऊ
राज्यमंत्री सोनम किन्नर ने की प्रेस वार्ता
सोनम किन्नर का बयान यूपी के मुख्य विपक्षी दल के लोगों को पैसा देकर करवा रहे हैं हमारा विरोध
आवास के आसपास स्थित विपक्षी दल के लोग बना रहे अनावश्यक दबाव
*विक्रमादित्य मार्ग पर स्थित कॉलोनी को सोनम किन्नर ने बताया अवैध*
सोनम कितना का बयान 30 साल पहले कॉलोनी की खत्म हो गई थी वैधता
*राज्य मंत्री ने किया स्वीकार कि वो रह रही है अवैध कॉलोनी में*
राज्य मंत्री ने सीएम योगी से कॉलोनी में बुलडोजर चलाने की मांग किया
*राज्य मंत्री अपने मकान को अवैध बताकर उस पर बुलडोजर चलाने की मांग किया*
अपना मकान और 10 लाख रुपए योगी सरकार को देने की कही बात
*राज मंत्री सोनम किन्नर की मांग विक्रमादित्य मार्ग पर स्थित क्रिश्चियन कॉलोनी पर बुलडोजर चलाकर बनाया जाए अस्पताल*
क्रिश्चियन कॉलोनी में ही आता है राज्य मंत्री सोनम किन्नर का भी मकान
Comments
Post a Comment