वीआरएस मांगने वाले 3 आईएएस अफसरों की विजिलेंस रिपोर्ट तलब

लखनऊ

वीआरएस मांगने वाले 3 आईएएस अफसरों की विजिलेंस रिपोर्ट तलब 

रेणुका कुमार, जूथिका पाटणकर और विकास गोठलवाल में व्यक्तिगत कारणों से किया है आवेदन

5 साल में इनकी तैनाती वाले विभागों से भी मांगी जाएगी एनओसी

नियुक्ति एवं कार्मिक विभागो में मांगी एनओसी

1982 बैच के आईएएस अधिकारी रेणुका कुमार अगले साल जून में है रिटायरमेंट

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस भेजे जाने पर अभी तक उन्होंने नहीं किया ज्वाइन

कौशल विकास एवं उद्धम मंत्रालय में अपर सचिव जूथिका पाटणकर का रिटायरमेंट जनवरी 2024 में है

विकास गोठलवाल की सेवा फरवरी 2038 तक की है
गोठलवाल 13 सितंबर 2021 से स्टडी लीव पर चल रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

शबे कद़र के मुखतसर आमाल19,21,23 रमज़ानुल मुबारक की रात के आमाल

सरकार का बड़ा तोहफा: अब फोन आने पर दिखेगा Caller का असली नाम, झूठे Spam Calls से मिलेगी राहत

EVM पर सवाल उठाने वालों को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी VVPAT से मिलान की याचिका