स्वामी प्रसाद मौर्य ने नोएडा पुलिस से मांगा 11,50,50,000 रुपये हर्जाना, 10 करोड़ की हुई मानहानि
नोएडा/प्रयागराज ,उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने गौतमबुद्ध नगर पुलिस को नोटिस भेजा है। उनके वकील की तरफ से भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि स्वामी प्रसाद मौर्य और उनके परिवार को ₹11,50,50,000 की हानि हुई है। यह नुकसान गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर की ओर से प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दिए गए एक बयान की वजह से हुई है। जिसमें पुलिस कमिश्नर ने कहा था कि ओमैक्स ग्रैंड हाउसिंग सोसायटी के रहने वाले श्रीकांत त्यागी की कार पर लगा मिला स्टीकर उन्हें स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया था। पूर्व मंत्री के वकील ने कहा है कि यह नोटिस मिलने के बाद 15 दिनों में इस हर्जाने की भरपाई कर दें। अगर ऐसा नहीं किया गया तो उनके खिलाफ सिविल एक्शन लिया जाएगा। जिसके लिए वह खुद जिम्मेदार होंगे।
Comments
Post a Comment