एन्टी रोमियो अभियान में दो दिल फेक आशिक़ गिरफ्तार मचा हड़कम्प।
एन्टी रोमियो अभियान में दो दिल फेक आशिक़ गिरफ्तार मचा हड़कम्प।
खेतासराय(जौनपुर)स्थानीय थाना क्षेत्र के खलौतीपुर मोड़ के पास से बुधवार की अपराह्न छात्राओं पर फब्तियां कस रहे दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया।थानाध्यक्ष श्री प्रकाश राय एन्टी रोमियो अभियान के दृष्टिगत चेकिंग कर रहे थे कि उक्त गांव में दो युवक अंकित कुमार,तशीलदार गौतम निवासी अब्बोपुर को स्कूल आती जाती छात्राओं पर फब्तियां कसते हुए मौके से पकड़ लिया जिसपर आवश्यक विधिक कार्यवाई के पश्चात चालान न्यायालय भेज दिया।एन्टी रोमियो टीम में राकेश कुमार सिंह,शिवधर भारती,सुजीत कुमार, कृषणानंद यादव आदि शामिल रहे। *रिपोर्टर हस्सान खान
Comments
Post a Comment